जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 2 की मौत, कई घायल



नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - जयपुर दिल्ली हाईवे पर आज एक निजी स्लीपर बस में आग लगने से दो लोगों की मृत्यु हो गई और 12 यात्री गम्भीर रूप से झुलस गये। इनमें से पांच लोगां को जयपुर रैफर किया गया है। हादसा मनोहरपुर के टोडी गांव में बस के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ। कोटपूतली बहरोड़ से हमारे संवाददाता ने बताया कि बस उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से मजदूरों को लेकर शाहपुरा आ रही थी। सूचना मिलते ही दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। 

इस बीच कलकत्ता दौरे पर गये मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने टेलीफोन पर हादसे की पूरी जानकारी ली। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उप मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणो की गहन जांच की जायेगी।