- यूरोपियन यूनियन का मानना है कि इससे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट घटेगा
- एप्पल इस कदम के खिलाफ
नई दिल्ली (टेक डेस्क) - यूरोपियन यूनियन (EU) ने गुरुवार को घोषणा की है कि मोबाइल डिवाइस के लिए एक समान चार्जिंग कॉर्ड को अपनाने की आवश्यकता है, इससे लोगों को कई तरह के चार्जर रखने से छुटकार मिल जाएगा।
EU ने फैसला लिया है कि वह स्मार्टफोन के लिए USB-C टाइप केबल को स्टैंडर्ड बनाएगी और एक यूनिवर्सल चार्जर का नियम लागू करेगी। यूरोपियन कमीशन का मानना है कि अगर सभी डिवाइस के लिए एक जैसे चार्जर होंगे तो इससे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी।
एप्पल को इस फैसले पर है ऐतराज़ : एप्पल का मानना है कि अगर ऐसा किया जाता है तो इससे इनोवेशन रुक जाएगा और प्रदूषण बढ़ेगा। एप्पल का लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट iPhones पर बतौर स्टैंडर्ड है, हालांकि नए मॉडलों में ऐसे केबल शामिल हैं जिन्हें USB-C पोर्ट में प्लग किया जा सकता है।