नई दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को बताया कि देश में जल्द ही 100 करोड़ लोगों का रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार दोपहर तक देशभर में 96.59 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत टीके की आपूर्ति को मजबूत कर रहा है और अक्टूबर में 28 करोड़ से ज्यादा खुराकों का उत्पादन होगा।
अक्टूबर में 28 करोड़ से अधिक वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद वैक्सीनेशन में और तेजी लाई जाएगी। आपको बता दें कि भारत में बनी कोवैक्सीन को अभी तक 22 देशों में मान्यता मिल चुकी है। उम्मीद है कि WHO से इसे जल्दी ही मंजूरी मिल जाएगी।