शाहजहांपुर। पेस संस्था ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के राम औतार शाहजहांपुर, विशिष्ट अतिथियों में बाल कल्याण समिति के मुनीश परिहार, संजय गुप्ता तथा संस्था के डायरेक्टर थॉमसन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुधा द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया । इसके उपरांत जिला समन्वयक सीतापुर सर्वेश शुक्ला द्वारा संस्था का परिचय कराया गया तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला समन्वयक गोपाल मिश्रा द्वारा शाहजहांपुर में संस्था के द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि रामौतार द्वारा महिलाओं को मिलने वाली समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। विशिष्ट आतिथि मुनीश परिहार के द्वारा बताया गया कि अगर पुरुष शिक्षित होगा तो एक परिवार को लेकर चलेगा अगर महिला शिक्षित होगी तो दो परिवारों को लेकर चलेगी।
इसके उपरांत मुस्कान तथा पूजा सिंह टीम द्वारा बाल विवाह पर केंद्रित नाटक व मुझको आजादी चाहिए पर नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई । देश मेरा रंगीला रंगीला, जलवा तेरा जलवा जलवा सॉन्ग पर बच्चों द्वारा नृत्य करके मनमोहक प्रस्तुति दी गई। संजय शुक्ला द्वारा महिला दिवस पर व्याख्यान दिया गया। अवनीश मिश्रा के द्वारा सभी को बाल विवाह मुक्त करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सारस्वत पांडेय द्वारा किया गया।
अंत में कार्यक्रम का समापन संस्था के डायरेक्टर थॉमसन द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि वो शाहजहांपुर जिले को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी तथा बाल एवं यौनशोषण से मुक्त बनाना है। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अभिषेक सिंह, सुशांत वर्मा, शाहजहांपुर,हरदोई तथा सीतापुर की समस्त पेस टीम उपस्थित रही ।