- खुशी फॉउण्डेशन एवं शेखर अस्पताल द्वारा किया गया सम्मानित
लखनऊ - आज लखनऊ स्थित शेखर हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान खुशी फॉउण्डेशन द्वारा अस्पताल के चिकित्सीय एवं नर्सिंग स्टाफ को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत चेयरमैन डॉ ए. के.सचान के अभिनंदन साथ किया गया एवं डॉ सचान द्वारा सभी को महिला दिवस की शुभकामना दी गयी। उन्होंने समाज में महिलाओं के योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके बाद चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. डी.पी. मिश्रा ने भी सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उसबसे पहले महिला दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा गया और उसके बाद खुशी फॉउण्डेशन की तरफ से सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खुशी फॉउण्डेशन की तरफ से ज्योति द्विवेदी एवं ऋचा के साथ रमेश कुमार एवं दीपांशु भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में डॉ अलका सक्सेना द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।