10 से 14 मार्च तक पदयात्रा नहीं निकालेंगे प्रेमानंद महाराज



लखनऊ(डेस्क) - वृंदावन में होली महापर्व और पूज्य प्रेमानंद महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 मार्च से 14 मार्च तक उनकी पदयात्रा को स्थगित कर दी गई है। श्री हित राधा केलि कुंज परिकर, श्रीधाम वृंदावन की ओर से यह आधिकारिक सूचना जारी की गई है।  ऐसे में भक्त प्रेमानंद महाराज के दर्शन अब होली तक नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रात दो बजे ही वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालु जुटने लगते हैं। वह अपने आश्रम से शिष्यों के साथ पैदल परिक्रमा को प्रतिदिन निकलते हैं, इससे पहले ही सड़कों पर उनके दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में अनुयायी पहुंच जाते हैं।  होली के मौके पर सड़कों पर बहुत ज्यादा भीड़ दिखती है। ऐसे में प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया और अपील की गई कि इन दिनों प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए न आएं।