महिलाओं को मिला आपात परिस्थितियों में जीवन रक्षा के टिप्स



  • नारी शक्ति व यंग इंडियंस के तत्वावधान में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ । नारी शक्ति और यंग इंडियंस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की लखनऊ शाखा में महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम “फर्स्ट एक्सीडेंट रिस्पाण्डर” आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीआईआई के सम्राट मारवाह और संकल्प रस्तोगी ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता के लिए लोगों को बेहिचक आगे आने और पीड़ित की मदद करने के बारे में जागरूक करना है। यंग इंडियंस आशीष अग्रवाल और राहुल राजन ने भी कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया  यह प्रशिक्षण खास तौर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है, ताकि वह आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ जीवन रक्षा के लिए तत्पर रह सकें। इस मौके पर नारी शक्ति की फाउंडर अध्यक्ष नीलम पांडेय जी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की इस तरह के कार्यक्रम महिलाओ को आत्म निर्भर बनाते है उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य।में और भी ऐसे कार्यक्रम होते रहंगे जिससे महिलाओ को आत्म निर्भर बनने में मदद हो सके ।

इस मौके पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की तकनीक के बारे में भी विस्तार से सिखाया गया। यह तकनीक हृदय गति रुकने की स्थिति में जीवन रक्षा में मदद करती है। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा के जरूरी कौशल जैसे- घाव, रक्तस्राव, फ्रैक्चर आदि के दौरान तात्कालिक उपचार के बारे में बताया गया। यह भी बताया गया कि सड़क हादसे में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए दुर्घटना स्थल को सुरक्षित कैसे किया जाए। आपातकालीन सेवाओं (108) से सम्पर्क करने और पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के तकनीक के बारे में भी विस्तार से बताया गया।