बाराबंकी : निःशुल्क पौधों का वितरण



बाराबंकी - आज निदुरा ब्लॉक, बाराबंकी में आगा खान फाउंडेशन एवं टी. सी. पी. ल. के सौजन्य से निःशुल्क पौधों का वितरण पवरभारी और तरावा में किया गया। इस दौरान पर्यावरण और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किसान लोगों को जागरूक भी किया गया।

गांव से अखिलेश, गंगा राम, अरुण कुमार, हरि बक्श, शकुंतला,दयावती, संजय, दया राम, राहुल, राखी, संगीता, रामकली आदि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। साथ ही साथ लोगों ने रैली निकाल कर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। आगा खान फाउंडेशन की ओर से प्रमोद कुमार, पूजा सिंह एवं राज वर्मा ने सहयोग प्रदान किया।