- डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश
गोण्डा । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा आज जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील स्थान है, जहां सफाई की व्यवस्था सर्वोपरि होनी चाहिए। गंदगी या अव्यवस्था की स्थिति किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने मरीजों के बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि प्रतीक्षालयों एवं ओपीडी क्षेत्रों में पर्याप्त बैठने की सुविधा सुनिश्चित की जाए ताकि मरीजों व उनके परिजनों को अनावश्यक असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर से दवा या जांच लिखने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाई जाए। सभी आवश्यक दवाएं एवं परीक्षण अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए जाएं और मरीजों को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा मरीजों के हित में जो भी योजनाएं एवं सुविधाएं निर्धारित की गई हैं, उनका लाभ मरीजों तक पूरी तरह से पहुंचना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क दवाएं, जांच सुविधाएं, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी अनेक सेवाएं दी जा रही हैं, जिनकी जानकारी हर मरीज को दी जानी चाहिए और उन्हें इसका समुचित लाभ भी मिलना चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि इन योजनाओं की जानकारी पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से अस्पताल परिसर में प्रमुखता से प्रदर्शित की जाए। जिलाधिकारी ने सभी को चेताया कि लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सीएमएस, मेडिकल स्टाफ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।