गुवाहाटी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए राजभवन का किया लोकार्पण



गुवाहाटी(डेस्क) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को असम के नए राजभवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने असम सरकार और राज्यपाल को बधाई देते हुए कहा कि यह नया राजभवन राज्य की गरिमा और विकास के अनुरूप है।
 
उन्होंने कहा, "एक समय था जब असम के राज्यपाल मेघालय में निवास करते थे और यह भवन उनका कैंप ऑफिस हुआ करता था। मेरे मन में हमेशा यह कसक रही कि असम के राज्यपाल का निवास स्थान, उनकी गरिमा के अनुसार नहीं था। लेकिन आज जो नया राजभवन बना है, वह निश्चित रूप से असम की आधुनिक तस्वीर को दर्शाता है।"