नई दिल्ली(डेस्क) - भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को मात देकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने फाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम 82 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 11.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
बता दें कि महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था, जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी। अब निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने लगातार सात मैच जीते थे।
भारतीय महिला टीम ने ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 में वेस्टइंडीज को (9 विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60) रन, बांग्लादेश (8 विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में 9 विकेट) पर आसान जीत दर्ज की थी और इसी जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने फाइनल में एंट्री की थी।