नई दिल्ली। रेल मंत्रालय की तरफ से एक नया सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम स्वरेल है। पैसेंजर्स को इस ऐप पर रेलवे की सभी सर्विस का एक्सेस मिलेगा। फिलहाल ऐप बीटा वर्जन में है। इस ऐप से ऑनलाइन टिकट बुकिंग, फूड आर्डर और पीएनआर चेक करने के साथ कई तरह काम किये जा सकेंगे। अब यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन में खाना ऑर्डर करने तक, PNR स्टेटस जानने से लेकर रेलवे संबंधी किसी भी जानकारी तक, सब कुछ एक ही ऐप में मिलेगा।
इसकी मदद से रिजर्वेशन और अनरिजर्व्ड टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। यहां से प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग और क्कहृक्र की भी जानकारी ले सकेंगे। इस अप्प के आने के बाद यूजर्स को अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग लॉगइन-आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। सिंपल साइन इन की मदद से पैसेंजर्स आसानी से लॉगइन कर सकेंगे। नए यूजर्स को शुरुआत में कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी।