यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित



लखनऊ - यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं।  इस वर्ष 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक हुई थी।

बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये घोषित किया गया है जिसके बाद डायरेक्ट लिंक www.upmsp.edu.in एवं डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट result.digilocker.gov.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 दिनों में परीक्षाएं आयोजित की गई थी । उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से दो अप्रैल 2025 तक निर्धारित 261 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया था।

इंटरमीडिएट में छात्रा महक ने टॉप किया है। वहीं 10वीं में जालौन जनपद के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है । यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।