नई दिल्ली(डेस्क) - ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी ने संघीय चुनाव जीत लिया है। इसके साथ ही अल्बनीज लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बन गए हैं। चुनाव के नतीजे आने के बाद डटन ने अपनी हार मान ली और अल्बनीज को फोन करके बधाई दी है। अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे शख्स बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार तीन साल के प्रधानंत्री के कार्यकाल के लिए जीत हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एंथनी अल्बनीज को उनकी शानदार जीत और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। जीत के बाद अल्बनीज ने कहा कि ये उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने निष्पक्षता, आकांक्षा और अवसर के लिए वोट दिया है। अल्बनीज ने कहा कि वह कल से ही अपने काम पर जुट जाएंगे।