देहरादून/लखनऊ(डेस्क) - चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। केदारनाथ में चौथे दिन दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार को धाम में 26180 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 105879 शिव भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
बता दें की विगत 30 अप्रैल को गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। इसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के बेहतर यात्रा प्रबंधन के चलते यात्रा दिनोंदिन जोर पकड़ रही है।
सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि बाबा केदार के भक्तों को बिना रोक-टोक के भेजा जा रहा है। कई यात्री रात्रि आठ बजे के बाद गौरीकुंड जा रहे हैं, उन्हें जरूरी पूछताछ के बाद भेजा जा रहा है।