लखनऊ - आज आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जन स्वास्थ्य कार्यक्रम "कारुण्य "का शुभारंभ जनपद लखनऊ के समस्त 8 विकास खंडों में होम्योपैथिक विभाग लखनऊ द्वारा किया गया। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रसूलपुर सादात में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि अग्रवाल एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद मौर्य, डॉ अवधेश द्विवेदी, डॉ उमंग भूषण, जिला नोडल अधिकारी डॉ राम कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीहरि त्रिपाठी की उपस्थिति में जन आरोग्य समिति अध्यक्ष द्वारा फीता काट कर किया गया। वहीं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बेहटा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष दिवाकर ने जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी डॉ राम कुमार की उपस्थिति में बुजुर्ग महिला रोगी से फीता कटवाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
अन्य विकास खंडों में भी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कारुण्य कार्यक्रम का आयोजन एवं निर्देशानुसार किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक बृहस्पति वार को समस्त विकास खंडों में होम्योपैथिक विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।