- नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रज़ा ने किया उद्घाटन
- डायरिया के प्रति जनजागरूकता में बनेगा मददगार
- पीएसआई इंडिया व केनव्यू अभियान में कर रहे सहयोग
बदायूं । जनपद में आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ओआरएस कार्नर की स्थापना की गयी है, जिसका उद्घाटन बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रज़ा ने किया।
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रज़ा कहा कि भीषण गर्मी और बारिश के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि तक लेना बहुत जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान की इस साल की थीम- “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” तय की गयी है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।
डायरिया रोको अभियान के प्रभावी संचालन एवं अधिक से अधिक जनसामान्य तक स्वास्थ्य सन्देश पहुंचाने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर ओआरएस व जिंक कार्नर स्थापित किये जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका कार्यालय के प्रमुख स्थान पर यह कार्नर स्थापित किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि बच्चे को दिन भर में तीन या तीन से अधिक बार दस्त हो तो समझना चाहिए कि बच्चा डायरिया से ग्रसित है और ऐसे में उसको तत्काल ओआरएस का घोल देना चाहिए ताकि शरीर में पानी और नमक की कमी न होने पाए, साथ ही निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करना चाहिए। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, मुख्य खाद्य निरीक्षक मो. तैयब अली, खाद्य निरीक्षक केशव गंगवार, लिपिक नावेद इकबाल गनी, सचिन सक्सेना, सूर्य प्रकाश सक्सेना, महेश बाबू, जहांगीर बाबू, सुमित सिंह, शहजाद सलीम, पैरोकार मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, गौशाला प्रभारी राकेश सोनकर तथा पीएसआई इंडिया से शशांक दुबे और दानिश वर आदि मौजूद रहे।