स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर डायरिया के प्रति किया जागरूक



  • सांप-सीढ़ी खेल के जरिए भी सीखे डायरिया से सुरक्षित रहने के टिप्स
  • बच्चों को सही तरीके से हाथों को धुलने का भी कराया गया अभ्यास
  • डायरिया रोको अभियान में सहयोग कर रहे पीएसआई इंडिया व केनव्यू

बदायूं । जनपद के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आमगांव जगत के विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार को जागरूकता रैली निकालकर बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के जरूरी सन्देश दिए। डायरिया रोको अभियान के तहत पोस्टर-बैनर लेकर निकली बच्चों और उनके अभिभावकों की इस रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक संगीता शर्मा ने किया। रैली के अलावा बच्चों को अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी डायरिया के प्रति जागरूक बनाया गया। सांप-सीढ़ी खेल के माध्यम से भी उनको डायरिया से सुरक्षित रहने के प्रमुख सन्देश दिए गए। हाथों की सही तरीके से साफ़-सफाई के भी जरूरी टिप्स दिए गए और हाथों को सही तरीके से धुलने का अभ्यास भी कराया गया ।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक संगीता शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी और बारिश के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि तक लेना बहुत जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। समुदाय में डायरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के साथ ही बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज यह रैली निकाली गयी।

इस दौरान अध्यापक समिता सक्सेना, भू प्रभा, अवधेश कुमार, गीता शर्मा, मधु पटेल, सहायक अध्यापक नरेश कुमार मौर्य, अनुदेशक मिथिलेश कुमारी, प्राची शर्मा तथा पीएसआई इंडिया की तरफ से शशांक दुबे, दानिश वर एवं  बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।