नई दिल्ली: रक्षा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों के बाद उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में स्थापित इकाईयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित पीटीसी इंडस्ट्रीज रक्षा और एयरो स्पेस के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका अदा कर रही है। यहां पर निर्मित उत्पाद से देश की जरूरत के साथ ही इसका निर्यात भी किए जाने की बड़ी तैयारी चल रही है।
रक्षा औद्योगिक गलियारे के लखनऊ नोड में 50 एकड़ में स्थापित पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की नई सुविधा और निर्माण अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रही है। पीटीसी इंडस्ट्रीज एक कंपनी है, जो लखनऊ में स्थापित ब्रह्मोस विनिर्माण संयंत्र को टाइटेनियम के पुर्जे और सामग्री भी उपलब्ध कराएगी।
पीटीसी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सचिन अग्रवाल ने संयंत्र के संचालन और विस्तार की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश को रक्षा क्षेत्र और एयरोस्पेस क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों का ही नतीजा है कि अब हम यह उत्पादन कर रहे हैं जिससे अब हमें इन चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
उन्होंने टाइटेनियम के पुर्जे और सामग्री की जरूरत और उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि देश में इसके निर्माण के बाद इसकी लागत में बड़ी बचत होगी साथ ही देश को इसे मजबूती मिलेंगी।