वाराणसी(प्रा०भा०) - वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का अहसास हो गया है। दुश्मन के घर में घुसकर उसका खात्मा करने की हिम्मत यह नया भारत रखता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की वैश्विक लोकप्रियता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया के कई देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री को दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'अविनाशी काशी' का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि काशी पिछले 11 वर्षों में नूतन और पुरातन के साथ ही आध्यात्मिकता और आधुनिकता के एक नए संगम के रूप में दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहली बार हुआ होगा, जब कोई प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हो रहा होगा।