प्रधानमंत्री ने मनाया रक्षाबंधन, बच्चों ने बांधी राखी



नई दिल्ली : भाई-बहन के बीच आपसी स्नेह, अटूट प्रेम, सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व आज पूरे देश में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया। प्रधानमंत्री ने बच्चों से राखी बंधवाई। पीएम मोदी से मिलकर बच्चे उत्साह और उल्लास से भरे नज़र आए। प्रधानमंत्री ने इन सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं।