नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब पंजाब से पहली मालगाड़ी नवनिर्मित अनंतनाग गुड्स शेड पर पहुँची। यह पहली बार है जब घाटी को देश के राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से सीधे तौर पर जोड़ा गया है।
इस नई शुरुआत से न केवल क्षेत्र में व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी वस्तुओं की लागत में कमी का लाभ मिलेगा। रेल परिवहन की यह सुविधा कश्मीर घाटी में आर्थिक गतिविधियों को नया आयाम देगी और विकास की राह को और मजबूत करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर में वाणिज्य और कनेक्टिविटी के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है! इससे प्रगति और समृद्धि दोनों बढ़ेगी।''
इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ''कश्मीर घाटी के लिए पहली मालगाड़ी: आज (9.8.2025) पंजाब से पहली मालगाड़ी कश्मीर घाटी में नवनिर्मित अनंतनाग गुड्स शेड पहुँची, जो कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रेलवे नेटवर्क द्वारा परिवहन से कश्मीर घाटी में रहने वाले हमारे नागरिकों के लिए लागत कम होगी।''