श्री काशी विश्वनाथ धाम आज से पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित



वाराणसी - वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम को आज से पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित कर दिया गया है। आज मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र में पूजा सामग्री विक्रेताओं को इस संबंध में जागरूक किया।  

आज से पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित होने के बाद से अब श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में प्लास्टिक की टोकरी, लौटाया अन्य सामग्री के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पहले लगातार एक महीने से मंदिर न्यास अभियान चला कर लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहा है। इसके तहत मंदिर परिसर के दुकानदारों और श्रद्धालुओं से पारंपरिक और पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों के उपयोग की अपील की जा रही है। साथ ही लोगों को बांस की टोकरियाँ और स्टील के लोटे बांटकर भी इस अभियान के बारे में अवगत कराया गया है।

मंदिर न्यास के मुताबिक यह पहल लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।