रूस दौरे पर एस. जयशंकर, वैश्विक मुद्दों पर हुई अहम बातचीत



नई दिल्ली(डेस्क) - भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने रूस के प्रमुख विद्वानों और थिंक टैंक प्रतिनिधियों से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने भारत-रूस संबंधों, समकालीन वैश्विक भू-राजनीति और भारत के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की।
 
बता दें कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 19 से 21 अगस्त तक रूस की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।