अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 अगस्त को लखनऊ आएंगे



लखनऊ - अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 अगस्त को लखनऊ आएंगे। उनके आगमन को लेकर परिवार के साथ ही शहर के लोग भी उत्साहित हैं। 17 महीनों के बाद लखनऊ आ रहे शुभांशु के स्वागत के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कई गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि शुभांशु का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे लिए बड़ा गर्व का विषय है। शुभांशु शुक्ला जी स्पेस स्टेशन पर गए थे और सकुशल वापस आए है तो ये हमारे लिए पूरे देश के लिए गौरव की बात है। जिस दिन वो उत्तर प्रदेश की धरती पर अपना कदम रखेंगे। लखनऊ में आएंगे तो निश्चित रूप से हम सब लोग बहुत अच्छी तरीके से उनका स्वागत करेंगे।