बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी



नई दिल्ली - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है।
  
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा अब आप 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों की सूची में, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड को शामिल किया है। इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज़, बैंक/पोस्ट ऑफिस की फोटोयुक्त पासबुक, सार्वजनिक कंपनियों का पहचान पत्र, सांसद/विधायक/एमएलसी का आधिकारिक पहचान पत्र, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का विशेष पहचान पत्र और अन्य निर्देशन दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर मतदान किया जा सकता है। इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग के इस कदम से मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकेंगे। 
  
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को शेष 122 सीटों पर मतदान होगा। राज्य में चुनावी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार चुनाव प्रक्रिया के लिए लगभग 8.5 लाख निर्वाचन कर्मियों की तैनाती की जाएगी। खास बात यह है कि बिहार में पहली बार सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
  
चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केंद्र ऐसा होगा, जिसे या तो पूरी तरह महिलाओं द्वारा या फिर दिव्यांगजनों द्वारा संचालित किया जाएगा।