इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत, मुख्य अतिथि ने सेवा भाव को बताया समाज की असली ताकत



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बतौर मुख्य अतिथि आज भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित वार्डन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मून हाल में नागरिक सुरक्षा कोर के द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यशाला की दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की। 

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के आगमन पर डिवीजनल वार्डन सुनील तिवारी और राजेश सिंह चौहान ने चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद अमरनाथ मिश्र ने अतिथियों का अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और प्रतीकचिह्न देकर स्वागत किया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना वर्ष 1962 के इतिहास पर प्रकाश डाला और लखनऊ सिविल डिफेंस द्वारा किए गए महत्त्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई मॉक ड्रिल और विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में लखनऊ सिविल डिफेंस द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित एक संक्षिप्त चलचित्र भी प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा एक नि:स्वार्थ सेवा भावना पर आधारित संगठन है, जो सामाजिक, धार्मिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से वार्डनों की क्षमता बढ़ती है और विपरीत परिस्थितियों में प्रभावी कार्य करने का आत्मविश्वास प्राप्त होता है।

मुख्य अतिथि धर्मबीर प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिक सुरक्षा का मूल मंत्र ‘परहित’ की भावना पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घकालिक सोच का ही परिणाम है कि नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण को जन-जन तक पहुँचाने की पहल की जा रही है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी प्रशिक्षित करें, जिससे आपदा की स्थिति में बचाव कार्य अधिक प्रभावी हो सके। उन्होंने पुराने ग्रामीण जीवन का उदाहरण देते हुए परस्पर सहयोग की परंपरा को याद किया और कहा कि नागरिक सुरक्षा के जांबाज स्वयंसेवक आज भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। 

कार्यक्रम के अंत में जेएसओ सुमित मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अमरनाथ मिश्र, ऋतुराज रस्तोगी, सुनील शुक्ला, हरीश कुमार, नफीस अहमद, डॉ. माथुर, सुनील यादव, विशाल चौरसिया, प्रभात सिघ सेंगर, रमेश चौहान, मुशीर, रामगोपाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, ऐश्वर्य, इमरान, अनिल, मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश कुमार, ममता रानी और रेखा सहित कई अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।