राममय हुई अयोध्या : पीएम मोदी और मोहन भागवत ने राम मंदिर शिखर पर ध्वजा फहराई



लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर मंगलवार को ध्वजारोहण किया। अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो वजनी केसरिया ध्वजा लहराने लगी और इसी के साथ राम मंदिर संपूर्ण रूप से पूर्ण हो गया। 

पीएम मोदी भाव-विभोर होकर धर्मध्वजा को प्रणाम करते दिखाई दिए। इससे पहले उन्होंने प्रथम तल पर बने रामदरबार में पूजा, आरती और रामलला के दर्शन किए। पीएम ने सप्त ऋषियों और भगवान लक्ष्मण के भी दर्शन किए। ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री ने साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी लंबा रोड शो किया, जहां स्कूली बच्चों और महिलाओं ने उनका स्वागत किया। शहर को एक हजार क्विंटल फूलों से सजाया गया था और मंदिर परिसर में पाँच-लेयर सुरक्षा लागू की गई थी। 

इस दौरान पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है।  उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है। पीएम ने कहा कि अगर भारत को साल 2047 तक विकसित बनाना है, अगर समाज को सामर्थ्यवान बनाना है तो हमें अपने भीतर “राम” को जगाना होगा। पीएम ने कहा कि हमें वह भारत बनाना है जो रामराज्य से प्रेरित हो, यह तब ही संभव है स्वयं से पहले राष्ट्र हित होगा। कार्यक्रम को संघप्रमुख डॉक्टर मोहनभागवत ने भी संबोधित किया।