पीएम मोदी से मिले सत्य नडेला, भारत में होगा 1.5 लाख करोड़ का निवेश



नई दिल्ली - माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत में AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के अवसरों पर बातचीत को प्रेरणादायक बताया।

सत्य नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहा है। यह कंपनी का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। उनका कहना है कि यह निवेश भारत के AI-भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, कौशल विकास और देश की अपनी AI क्षमताओं को मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि दुनिया AI के मामले में भारत के प्रति आशावादी है। उन्होंने कहा कि भारत वह जगह बन रहा है जहाँ माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। भारत के युवा इस अवसर का उपयोग नवाचार और AI की शक्ति से बेहतर दुनिया बनाने के लिए करेंगे।