हिमाचल: सिरमौर जिले के हरिपुरधार में बस दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौके पर ही मौत



नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - हिमाचल प्रदेश में बस हादसा हुआ है। यहां पर एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गयी है। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया है, अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 60 लोग सवार थे। 

घायलों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। वहीं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। ये बस कुपवी से शिमला जा रही थी।  हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान दुर्घटना पर सरकार की ओर से शोक जताया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज नाहन में गंभीर रूप से लाए जा रहे मरीजों के उपचार के लेकर उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।