रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मोरध्वज आरंग महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री साय ने कहा कि राजा मोरध्वज का जीवन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना और नैतिक मूल्यों का अमर प्रतीक है, जो आज भी समाज को सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। समारोह में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
उन्होंने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने और वहां पूर्णकालिक तहसीलदार की पदस्थापना करने की घोषणा की। श्री साय ने मोरध्वज महोत्सव के लिए दिए जाने वाले शासकीय अनुदान की राशि को पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख रूपये करने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में प्रस्तावित खेल परिसर सहित अन्य अधोसंरचना विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।