“उत्तर प्रदेश दिवस: विकास की ओर बढ़ता कदम” विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित



  • अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ, संस्कृति विभाग, उ.प्र. द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगिता 

लखनऊ - अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा “उत्तर प्रदेश दिवस” के अवसर पर आज “उत्तर प्रदेश दिवस: विकास की ओर बढ़ता कदम” विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, तकरोही, इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य तरुणेश बौद्ध, संस्थान के निदेशक डॉ.राकेश सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अवधेश, अरुणेश मिश्र, डॉ.धीरेन्द्र सिंह, वेन डॉ.जुलाम्पिटिये पुन्न्यासार तथा शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। 

संस्थान के निदेशक डॉ .राकेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस हमारी सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक चेतना का उत्सव है। यह प्रदेश संत-परंपरा, शौर्य और सृजनशीलता की भूमि रहा है। आज उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। प्रधानाचार्या श्री अवधेश जी ने बताया उत्तर प्रदेश दिवस हमारी पहचान, आत्मसम्मान और एकता का प्रतीक है। यह प्रदेश ज्ञान, श्रम और संस्कार की परंपरा से समृद्ध रहा है। 

संस्थान के सदस्य श्री तरूणेश ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस हमारी सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक गौरव का उत्सव है। यह प्रदेश प्रगति, परंपरा और संभावनाओं का सशक्त संगम है। वहीं अरुणेश मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस आत्मसम्मान, संकल्प और सामूहिक चेतना का दिन है। यह भूमि आज नए विचारों और नई ऊर्जा के साथ भविष्य गढ़ रही है। 

इसके अलावा डॉ धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस हमारी गौरवशाली परंपराओं और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। यह प्रदेश ऋषि-मुनियों, संतों और वीरों की पावन भूमि रहा है। शिक्षा, संस्कृति और विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। जन-सहभागिता और संकल्प के साथ यह प्रदेश नए भारत की मजबूत नींव बन रहा है।” इस कार्यक्रम में “उत्तर प्रदेश दिवसरू विकास की ओर बढ़ता कदम” विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 

चित्रकला प्रतियोगिता में पीहू को प्रथम, अंजली को द्वितीय तथा रचना मौर्या को तृतीय पुरस्कार तथा पांच अन्य प्रतिभागियों को क्रमशः राजवीर वर्मा, युक्ति वर्मा, जान्हवी, आयुष कुमार, प्राची शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में आकर्षक वर्मा को प्रथम, प्रिय वर्मा को द्वितीय, आस्था रावत को तृतीय पुरस्कार तथा पांच अन्य प्रतिभागियों को क्रमशः आशुतोष शर्मा, स्तुति राजपूत, काव्या मौर्या, संस्कृति द्विवेदी, शेखर पटेल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश ने कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं, मीडिया कर्मियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।