महाकुंभ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड का किराया घटाया, पर्यटन मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए पूर्व निर्धारित 3000 रूपये प्रति व्यक्ति किराए को घटाकर अब 1296 रूपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। यह जॉयराइड 7 से 8 मिनट तक की होगी, और श्रद्धालु तथा पर्यटक आसमान से महाकुंभ क्षेत्र का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे।

मंत्री ने यह भी कहा कि यह जॉयराइड 13 जनवरी से डिजिटली शुभारंभ की जाएगी। हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है, और इसे भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा संचालित किया जाएगा। जयवीर सिंह ने कहा कि महाकुंभ-2025 भक्ति और विरासत का उत्सव होगा, जो श्रद्धालुओं और आगंतुकों को आस्था और संस्कृति का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए भी रोमांचक अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाकुंभ के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ-2025 भारत की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है और यह वैश्विक मंच पर भारत की सामर्थ्य और संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन होगा। इसके अतिरिक्त प्रयागराज में देश के प्रमुख कलाकारों द्वारा मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियां, लेजर शो, ड्रोन शो और यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।