दिल्ली - कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार अब काफी कमजोर पड़ चुकी है। कुछ दिनों पहले तक हर दिन 4 लाख से ज्यादा आने वाले कोरोना केस अब 80 हजार के भी नीचे पहुंचने वाले हैं। पिछले 6 दिनों से लगातार कोरोना केस (Corona Case) 1 लाख के नीचे आ रहे हैं जो राहत के संकेत हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 10 लाख 26 हजार 159 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में भी कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है।
आपको बता दें कि पिछले 71 दिनों में ये पहला मौका है जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी कम दर्ज हुई है। वहीं इसी दौरान देश में करीब 1,32,062 मरीज डिस्चार्ज होकर यानी कोरोना को हरा कर अपने घर पहुंचे। वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कई दिन बाद देश में नए मामलों में भारी कमी के बीच मृतकों का आंकड़ा भी कम हुआ है।