अल्मोड़ा - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में लगभग 77 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से जुड़ी 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हेलीपैड निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन से जुड़े कार्यों को जनता के लिए उनके ही क्षेत्र में सुलभ बनाने के उद्देश्य से सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत अधिकांश सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है और समय-समय पर बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहाड़ों से पलायन रोकने, स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।