लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि यूपी पूरी तरह सुरक्षित है और यहां अराजकता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर महिला, व्यापारी और आम नागरिक को सुरक्षा की पूरी गारंटी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी स्मारक या पौराणिक स्थल पर अगर कोई कब्जा करने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योगी सरकार है और किसी को भी जबरन कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई माफिया रिहायशी या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मॉल बनाता है या उसे जबरन वसूली और गैरकानूनी गतिविधियों का अड्डा बनाता है, तो उसके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।