विकसित भारत जी राम जी योजना के अंतर्गत 1 लाख 51 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन प्रस्तावित: कृषि मंत्री



नई दिल्ली(डेस्क) - कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रोजगार सृजन और व्यापक ग्रामीण विकास के लिए पर्याप्त निधि सुनिश्चित करने हेतु विकसित भारत जी राम जी योजना के अंतर्गत एक लाख इक्यावन हजार करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन प्रस्तावित किया गया है। एक वीडियो संदेश में श्री चौहान ने कहा कि श्रमिकों को अब 100 दिनों के बजाय 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी दी गई है।

कृषि मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-एमजीएनआरईजीए के नाम पर एक बार फिर देश को गुमराह करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना एक प्रगतिशील कदम है। उन्‍होंने कहा कि काम उपलब्ध न होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के प्रावधान को भी और मजबूत किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि यह योजना विकसित, आत्मनिर्भर, गरीबी मुक्त और रोजगारोन्मुखी गांवों के निर्माण के लिए जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना कार्यों, आजीविका आधारित गतिविधियों और आपदा निवारण उपायों पर केंद्रित है।