मुंबई : पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को एनआईए ने हिरासत में लिया



दिल्ली /मुंबई  - एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में रडार पर चल रहे पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर NIA ने छापेमारी की है। सुबह 6 बजे उनके घर पर रेड मारी गई है।  एनआईए की रेड के बाद प्रदीप शर्मा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं प्रदीप शर्मा को NIA दफ्तर लाया गया है।

मुंबई के अंधेरी के जेपी नगर इलाके में भगवान भवन बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित प्रदीप शर्मा के आवास पर एनआईए की टीम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच कर रही है। साथ ही इस मामले में पूछताछ कर रही है। एनआईए के साथ सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है। इसमें कुछ महिला अधिकारी भी शामिल हैं।  

इस मामले में अब तक चार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जा चुका है। इनमें सचिन वझे, सुनील माने, रियाज़ क़ाज़ी और कांस्टेबल विनायक शिंदे शामिल है।