31 जुलाई तक स्‍थगित रहेंगी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स, डीजीसीआई का आदेश



नई दिल्ली(न्यूज़ डेस्क) - कोरोना महामारी को देखते हुए इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स का सस्‍पेंशन 31 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। डायरेक्‍टर जनरल ऑफ‍ सिविल एविएशन का कहना है कि कुछ चुनिंदा रूट पर विमानों को उड़ान भरने की इजाजत दी गई है। हालांकि ये भी अलग-अलग मामलों के हिसाब से तय है।

डीजीसीए द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्‍ट्रीय कार्गो विमानों और इसके लिए संबंधित किसी भी विमान पर सस्‍पेंशन का आदेश लागू नहीं होगा। इसका अर्थ है कि ये पहले की ही तरह आती और जाती रहेंगी।

हालांकि भारत ने मई 2020 में वंदे भारत मिशन के रूप में और फिर जुलाई 2020 में एयर बबल अरेंजमेंट के रूप में अपनी विमान सेवा शुरू की थी। इसके जरिए अलग-अलग देशों फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाया गया था।