राष्ट्रीय महिला आयोग ने दी Twitter के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत



दिल्ली(डेस्क) - सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। गाजियाबाद में हुई हिंसा और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दी गई शिकायत और अलग-अलग मुकदमे दर्ज होने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। दिल्ली पुलिस से शिकायत कर महिला आयोग ने ट्विटर पर अश्लील पोस्ट करने वाले प्रोफाइलों के खिलाफ कार्रवाई न करने के मामले में ट्विटर और आपत्तिजनक/अश्लील पोस्ट करने वाले प्रोफाइल के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को लिखित रुप से कहा है कि एक हफ्ते के अंदर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी अश्लील सामग्रियों को हटाया जाए। आयोग ने ट्विटर को इसके लिए कड़ी फटकार लगायी  है। आयोग ने माना है कि इस मामले से संबंधित शिकायत पहले से मिलने के बावजूद ट्विटर ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया। ट्विटर के इस रवैये पर चिंता जताते हुए आयोग ने कहा कि इस तरह के प्रतिबंधित सामग्रियों को परोस कर ट्विटर ने ना सिर्फ भारतीय कानून का उल्लंघन किया है बल्कि अपनी नीतियों का भी उल्लंघन किया है।