लखनऊ - उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए चुनाव और मतगणना शनिवार को हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन जिलों में प्रेक्षक तैनात किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव के निर्देश हैं।
भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और समाजवादी पार्टी(सपा) की ओर से दावा किया जा रहा था कि उन्हीं के सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य जीते हैं और अध्यक्ष भी उन्हीं के बनेंगे। उत्तरप्रदेश के अधिकतर जिलों में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में पंचायत चुनाव परिणामों को सेमीफाइनल की तरह लिया जा रहा है। प्रदेश में 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने थे। इसमें 22 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। 21 सीटें भाजपा और एक सपा के खाते में गई है। बची 53 सीटों पर शनिवार को चुनाव होने हैं। इसमें 43 से ज्यादा सीटों पर भाजपा का मुकाबला सपा से है।
कब शुरू होगी वोटिंग?
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए शनिवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग के बाद तत्काल काउंटिंग शुरू की जाएगी।