उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : बीजेपी ने लहराया जीत का परचम



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजा दिया है। बता दें उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे जिसके बाद केवल 53 जिलों में ही चुनाव कराया गया।

चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन चुनाव परिणामों में समाजवादी पार्टी काफी पीछे रह गई। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के 75 जिलों में से 22 जिला पंचायत अध्यक्षों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है, जिसमें से भी 21 जिलों पर भाजपा ने कब्जा किया है।