दिल्ली में अनलॉक के तहत मिली राहत, स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की मिली छूट



नई दिल्ली - दिल्ली अनलॉक-6 (Delhi Unlock) के तहत सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को राहत नहीं मिली। सिनेमा घर मल्टीप्लेक्स अभी नहीं खोले जाएंगे।  हालांकि, दिल्ली आपदा प्राधिकरण (DDMA) द्वारा जारी आदेश में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बिना दर्शकों के खोलने की इजाजत मिली है।

इससे पहले दिल्ली में स्टेडियम या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत सिर्फ ट्रेनिंग के लिए थी। स्टेडियम में अभी तक वही लोग जा सकते थे जो ट्रेनिंग के लिए किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। स्टेडियम या स्पोर्ट्स कंपलेक्स सामान्य तौर पर खुल सकेंगे लेकिन वहां दर्शक नहीं होने चाहिए |

कम हो रहा संक्रमण : बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलते ही राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगा था। हालांकि समय के साथ इसमें ढिलाई सरकार के द्वारा दी जा रही है मगर अभी भी कुछ बंदिशें जारी है। लॉकडाउन के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के दर में तेजी से कमी आई है। इसके कारण सरकार कर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। फिलहाल दिल्ली में संक्रमण दर एक फीसद से भी कम है।