25 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, CM योगी ने इंतजाम को लेकर दिए अहम निर्देश



लखनऊ  - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने 25 जुलाई से शुरू हो रही यात्रा को सुचारु रूप से पूरा करवाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं।

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि पड़ोसी राज्यों से संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए। उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु कोरोना के नियमों का पूरी तरीके से पालन करें।

उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि 25 जुलाई से शिवभक्तों की परंपरागत कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाती है। कोविड काल को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित राज्यों से संवाद कर यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

योगी सरकार हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के लिए विशेष इंतजाम करती है। हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा के साथ ही रास्ते में जगह-जगह पर पानी और खाने के साथ आराम की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है।