- कोरोना वैक्सिनेशन में UP देशभर के राज्यों को पछाड़कर पहले पायदान पर
- UP में बीते दो से तीन दिनों में रेकॉर्ड वैक्सिनेशन, गुरुवार को लगीं 7 लाख डोज
कोरोना वैक्सिनेशन में उत्तर प्रदेश (Corona Vaccination in UP) देशभर के राज्यों को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गया है। अब तक यह रेकॉर्ड महाराष्ट्र के पास था। गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाकर यूपी ने यह रेकॉर्ड अपने नाम किया है। गुरुवार को राज्य में 7,04,208 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।
महाराष्ट्र में साढ़े तीन करोड़ डोज लगभग तीन दिन पहले ही पूरी कर ली गई थीं। यूपी में गुरुवार को कुल डोज की संख्या 3,59,79,957 पहुंच गई, जो महाराष्ट्र के मुकाबले लगभग दो लाख ज्यादा है। महाराष्ट्र में गुरुवार तक वैक्सीन की कुल 3,57,54,968 डोज लगाई जा चुकी हैं। यूपी में करीब 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश में हो रहे वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए और खुद डेली बेसिस पर वैक्सीनेशन की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की सख्ती के चलते वैक्सीनेशन में तेजी आई है और नतीजा हुआ कि यूपी वैक्सीनेशन के मामले में देशभर में पहले पायदान पर पहुंच गया है।
डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे खुशीसमय.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।