सरयू नदी के गुप्तार घाट में स्नान करते समय डूबे 12 लोगों में से तीन बचाए गए, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी



अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक स्थानीय गोताखोरो ने इनमें से तीन लोगों को बचा लिया है।  वहीं अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से लोगों की तलाश की जा रही है. डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।

हादसा गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर हुआ। जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने के आदेश दिए थे। वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक- तेज धारा की वजह से पहले दो लोग बहे, इसके बाद एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में ये सभी नदी में बह गए। बारिश की वजह से वहाँ काफी फिसलन भी थी।

बताया जाता है कि पाचं लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोगों की तलाश हो रही है। आगरा के पूरे परिवार को बचाने के लिए सेना का बचाव दल भी नदी में उतर चुका है।