शनिवार को सुबह से ही लगा देहरादून-मसूरी मार्ग पर 10 किमी लंबा जाम



लखनऊ/देहरादून  - देहरादून-मसूरी मार्ग पर शनिवार की सुबह लंबा जाम लग गया। जिस वजह से वीकेंड पर पर्यटन नगरी मसूरी में जाने की हसरत लिए लोग रास्ते में ही परेशान हो गए। यहां मसूरी से पहले ही करीब 10 किमी. लंबा जाम लग गया। जिससे लोग खासा परेशान दिखे।  

दरअसल, पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अब शुक्रवार से मसूरी(Mussoorie) में आने के लिए कोरोना( Corona) निगेटिव रिपोर्ट (Negative report) , दून स्मार्ट सिटी(Doon smart city) पोर्टल( Portal) पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

शनिवार को मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर पुलिस पर्यटकाें की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज की चेकिंग कर रही है। वीकेंड पर मसूरी जाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जिस वजह से कुठाल गेट से मैक्स हॉस्पिटल तक गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है।