लखनऊ : काकोरी में आतंकवादी गतिविधियां होने की सूचना, जारी है ATS का सर्च ऑपरेशन



  • लखनऊ के काकोरी इलाके में पुलिस ने एक मकान को घेरा, एटीएस के कमांडो भी पहुंचे
  • पुलिस को मकान के अंदर आंतकी के छिपे होने की मिली थी सूचना
  • इलाके को कराया गया खाली, बंद की गईं सड़कें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा है। खुफिया जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस और एटीएस ने यहां के दुबग्गा चौक पर काकोरी इलाके में एक घर के घेरा था । सुबह 10 बजे से यह ऑपरेशन चल रहा था और 1 बजे खबर आई कि अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा गया है, इनके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं।

चारों तरफ से की गई घेराबंदी : जिस घर में संदिग्ध छिपे होने की सूचना है, उन्हें घर के अंदर नजरबंद कर दिया गया है। उनसे लगातार  पूछताछ जारी है। घर के चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।  घर के आसपास की सड़कें बंद कर दी गईं हैं ताकि इलाके से कोई बाहर न आ सके और न ही बाहर का कोई शख्स अंदर जा सके।

ऑपरेशन अभी भी जारी है, आशंका जताई जा रही है कि यहां एक गैराज में विस्फोटक या टाइम बम हो सकते हैं। यूपी पुलिस शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी देगी।