(ग्लोबल डेस्क) - डोमिनिका की हाईकोर्ट ने सोमवार को भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की ओर से चिकित्सकीय आधार पर दायर की गई जमानत याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने स्वास्थ्य आधार पर उसे एंटीगुआ और बारबुडा की यात्रा करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि, अदालत ने कहा है कि जमानत केवल और केवल एंटीहुआ में इलाज कराने के लिए दी गई है।
यह जमानत तब तक के लिए दी गई है जब यह प्रमाणित नहीं हो जाता कि वह यात्रा करने के लिए स्वस्थ है, इसके बाद उसे डोमिनिका लौटना होगा।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी जूम के जरिए से अस्पताल के बिस्तर से पेश हुआ. चोकसी की कानूनी टीम का नेतृत्व त्रिनिदाद के वरिष्ठ वकील डगलस मेंडेस कर रहे हैं ।