मस्‍ती में कोरोना गाइडलाइंस भूले लोगों को पीएम मोदी हुए चिंतित



देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थमती नजर आ रही है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कई राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के हालात पर चर्चा की। इसमें असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने संभावित तीसरी लहर पर चिंता जताई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हिल स्टेशन, मार्केट में बिना मास्क और प्रोटोकॉल के बिना भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।

आपको बता दें कोविड-19 के मामले कम हुए तो हर जगह लॉकडाउन में ढील दी गई। पाबंदियां हटीं तो लोग घूमने निकल पड़े, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड के हिल स्‍टेशंस पर भीड़ उमड़ पड़ी। उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही थी तो लोगों ने पहाड़ों का रुख किया। देखते ही देखते इतनी भीड़ हो गई कि कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गईं। ऐसी लापरवाही देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी को सामने आकर लोगों से अपील करनी पड़ी।